CG:प्रदेशव्यापी आंदोलन NHM कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल..16 जुलाई को हर जिले में और 17 जुलाई को रायपुर में विधानसभा घेराव
हडताल

संजू जैन 7000885784 बेमेतरा:छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के 16,000 से अधिक संविदा कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर 16 जुलाई को जिला स्तर पर एवं 17 जुलाई को राजधानी रायपुर में विधानसभा घेराव के माध्यम से प्रदेशव्यापी आंदोलन में शामिल होंगे 20 वर्षों से कार्यरत इन कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण, ग्रेड-पे, मेडिकल अवकाश, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना सहित 10 सूत्रीय मांगों के लिए सतत संघर्ष किया जा रहा है कोरोना महामारी के दौरान इन कर्मियों ने जान जोखिम में डालकर बिना किसी सामाजिक सुरक्षा के प्रदेश की जनता की सेवा की, कई कर्मचारियों ने अपनी जान तक गंवाई इसके बावजूद ये कर्मचारी बीते दो दशकों से बिना किसी नौकरी सुरक्षा के कार्य कर रहे हैं अब आम जनता के बीच भी यह मांग जोर पकड़ चुकी है कि NHM कर्मियों को नियमित किया जाए और उन्हें उनका वाजिब हक दिया जाए क्रमबद्ध आंदोलन के अंतर्गत अब तक प्रदेश के 90 विधायक, 16 सांसद और भाजपा जिलाध्यक्षों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। विगत 4 दिनों से NHM कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कार्यस्थलों पर सरकार के प्रति विरोध दर्ज करा रहे हैं।
संघ के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष पूरन दास का कहना है कि विगत वर्षों में 100 से अधिक बार विभागीय अधिकारियों,मंत्रियों,और मुख्यमंत्री जी तक ज्ञापन,आवेदन व संवाद के माध्यम से समस्याएं रखी जा चुकी हैं, किंतु आज तक कोई ठोस निराकरण नहीं हुआ
संघ के प्रदेश प्रवक्ता बृजेश दुबे मनीष शर्मा यदि सरकार शीघ्र हमारी मांगों को नहीं मानती, तो यह आंदोलन उग्र रूप लेगा, जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होंगी इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी यह भी उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में NHM संविदा कर्मियों की समस्याओं के निराकरण और नियमितीकरण का वादा शामिल है पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में डॉ.रमन सिंह, अरुण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, विजय बघेल और केदार कश्यप जैसे भाजपा के कई वरिष्ठ दिग्गत नेताओं ने NHM कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया था 16 जुलाई को सभी जिलों में NHM कर्मचारी जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे