CG चोरी ब्रेकिंग : लालबाग से हुई थी मोटर सायकल की चोरी, आरोपी ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम, पल भर में एक मोबाइल और बुलेट मोटर सायकल उड़ा़ ले गया, 01 आरोपी गिरफ्तार…

चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
सिविल लाईन लालबाग से हुई थी मोटर सायकल की चोरी
आरोपी से चोरी के बुलेट मोटर सायकल बरामद
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का
आरोपी 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में
चोरी गई संपत्ति :- एक मोबाइल, बुलेट मोटर सायकल क्र.-सीजी.04.एल.एन.6218
अनुमानित कीमत लगभग 90,000 रूपये
नाम आरोपी :- गौरव बिसोई उर्फ नंदु पिता बबला बिसोई उम्र 22 साल नि0 पथरागुडा वीर सावंरकर वार्ड दंती टॉल गली जगदलपुर, जिला बस्तर छ0ग0।
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में सिविल लाईन लालबाग से बुलेट मोटर सायकल चोरी के घटना को अंजाम देने वाले चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी गौरव अयंगर निवासी लालबाग जगदलपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.03.2025 के रात्रि 12ः10 बजे अपने बुलेट मोटर सायकल क्रमांक : सीजी.04.एल.एन.6218 से चौपाटी से वापस आकर अपने घर के सामने खडा कर अंदर चला गया। जिसे सुबह 09 बजे बाहर निकलकर देखा तो इनका बुलेट मोटर सायकल वहॉ पर नहीं था। बुलेट मोटर सायकल क्रमांक-सीजी.04.एल.एन.6218 कीमती 90,000/-रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना :-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान टीम द्वारा प्रार्थी एवं गवाहो से घटना के बारे में पुछताछ किया गया। घटनास्थल के आसपास एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पतासाजी किया गया।
दौरान पतासाजी के एक संदेही गौरव बिसोई को संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। जिन्होने बताया कि दिनांक 04.03.2025 के रात्रि में सिलिव लाईन वार्ड में रखे मोटर सायकल क्रमांक-सीजी.04.एल.एन.6218 को चोरी कर छुपाना स्वीकार किया।आरोपी से बुलेट मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल को बरामद, कर जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ घटना कारित करने का अपराध सबुत पाये जाने से विधिवत् माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक – सुरेश जांगडे
उपनिरी – प्रमोद सिंह ठाकुर, लोकेश्वर नाग
प्रआर. – उमेश चंदेल,लवण पानीग्राही,लक्ष्मीनाथ बघेल,खेदु ठाकुर
आर. – युवराज सिंह ठाकुर, भुपेन्द्र नेताम,महेंद्र पटेल
112 -आर -ओम प्रकाश