CG-नए साल के जश्न को लेकर पुलिस की कड़ी तैयारी,नशे और हुड़दंग पर चलेगा सख्त एक्शन…

रायपुर: नए साल और उसकी पूर्व संध्या को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। नशे की हालत में वाहन चलाने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस एडवाइजरी जल्द होगी जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार नववर्ष के जश्न को लेकर रविवार तक एडवाइजरी जारी की जाएगी। इसमें ट्रैफिक व्यवस्था, शराब सेवन, आतिशबाजी और सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश शामिल रहेंगे।
होटल, क्लब और फार्म हाउस पर रहेगी कड़ी नजर
31 दिसंबर और 1 जनवरी को होटल, क्लब और फार्म हाउस में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। शराब परोसने के लिए आयोजकों ने आबकारी विभाग से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पिछले साल की तुलना में इस वर्ष शराब परोसने की अनुमति के लिए अधिक आवेदन आने की संभावना जताई जा रही है।
बिना अनुमति शराब परोसने पर होगी कार्रवाई
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति शराब परोसने वाले होटल, रेस्टोरेंट और आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही शहर के आउटर और अंदरूनी इलाकों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर भी कार्रवाई होगी। फार्म हाउस और निजी क्लबों में प्रतिबंधित मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
500 से ज्यादा पुलिस जवान रहेंगे तैनात
नववर्ष की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 500 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी।
नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर वाहन जब्त
पुलिस के साथ बदसलूकी पर बीएनएस की धाराओं में कार्रवाई
तेज रफ्तार, स्टंट और हूटर लगाने वालों पर भी सख्ती
सीसीटीवी से होगी चौकसी
बड़े होटल, रेस्टोरेंट, प्रमुख चौराहों और आयोजनों वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार ही आतिशबाजी की अनुमति रहेगी।
इन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस करेगी जांच
ड्रंक एंड ड्राइव और तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस नवा रायपुर सहित शहर के प्रमुख एंट्री पॉइंट्स और चौराहों पर बैरिकेडिंग कर वाहन जांच करेगी। प्रमुख स्थानों में तेलीबांधा, पचपेड़ी नाका, टाटीबंध, भनपुरी, विधानसभा चौक, अमलेश्वर, फुंडहर चौक, जयस्तंभ चौक, शास्त्री चौक, रेलवे स्टेशन, मोवा, खमतराई, लाखे नगर, डीडीनगर गोल चौक और गुढ़ियारी भारतमाता चौक शामिल हैं।



