CG – ‘स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब के द्वारा पक्षियों के लिए एक नई पहल : सभी मेंबर्स अपने-अपने घरों में स्कोरे या पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए और उनके लिए दाने की व्यवस्था करवाई गई…

रायपुर। स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब के द्वारा पक्षियों के लिए एक नई पहल की गई है जिसमें स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब के सभी मेंबर्स अपने-अपने घरों में स्कोरे या पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए और उनके लिए दाने की व्यवस्था की जाती है तो यह सारी मुहिम स्टार्ट की गई है तो उम्मीद करते हैं कि जो मुहिम स्ट्रांग वूमेंस पावर क्लब के द्वारा किया गया है।
इसमें आप सब भी भाग लीजिए और अपने-अपने घरों में या बगीचे में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कीजिए और उसकी एक फोटो और वीडियो शेयर कीजिए तो यह मुहिम के लिए स्ट्रांग वूमेन पावर सभी का हार्दिक अभिनंदन करती है।
नीता थापा स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की फाउंडर के द्वारा यह मुहिम स्टार्ट की गई है और इसमें स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब के सभी मेंबर पर चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और इस क्लब के अलावा भी और लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।