छत्तीसगढ़
CG – स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की फाउंडर नीता थापा को महिला गौरव अवार्ड से वक्त मंच द्वारा सम्मानित किया गया…

रायपुर। स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की फाउंडर नीता थापा को दिनांक – 6/9/25 को महिला गौरव अवार्ड से वक्त मंच द्वारा सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए उनके द्वारा जीवन और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़कर चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता की नई ऊंचाइयों को स्पष्ट कर रहे हैं।
उनके प्रयास के लिए प्रेरणा स्तंभ है और और उनके द्वारा जारी समाज सापेक्ष कार्यों का अभिनंदन करते हुए वक्त मंच द्वारा महिला गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया था उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको यह महिला गौरव अवार्ड दिया गया।