छत्तीसगढ़
CG – स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की ओर से पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का घोर विरोध किया गया…

रायपुर। स्ट्रांग वूमेन पावर क्लब की ओर से पहलगाम में हुए आतंकी हमले का घोर विरोध किया गया। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्रुप के लोगों ने अपनी डीपी एक दिन के लिए ब्लैक श्रद्धांजलि करके रखी, जिसमें स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब की संस्थापिका नीता थापा अध्यक्ष शकीला खान सचिव प्रज्ञा वैष्णव संस्था के अन्य वरिष्ठ लोगों ने शीतल मार्को खुशी खान और अन्य ग्रुप के लोगों ने भी अपनी डीपी को एक दिन के लिए ब्लैक श्रद्धांजलि दी ग्रुप के सभी लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का घोर विरोध किया और निंदा की तथा आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।