छत्तीसगढ़
CG – स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब को JCI रायपुर बामंजलि द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया गया…

स्ट्रांग वूमेन’एस पावर क्लब को JCI रायपुर बामंजलि द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया गया
रायपुर। JCI वामंजलि रायपुर द्वारा बहुत ही भव्य प्रोग्राम 26/7/25 को मार्क कालेज में किया गया था जिसमें गुप के बहुत से मेंबर्स ने भाग लिया और विजय हासिल की ग्रुप की ही शॉलनी शर्मा जिनका नित्यांगना डांस एकेडमी है उन्होंने तृतीय स्थान पा प्राप्त कर विजय हासिल की।
क्लब के लोगों ने खूब रिल्श बनाए और बहुत ही मौज मस्ती कर रहा के स्टॉल और फूड का भी आनंद लिया स सदस्य गण जो उपस्थित थे संस्थापिका नीता थापा, अध्यक्ष शकीला शकीला खान वरिष्ठ मेंबर्स में प्रेमलता त्रिपाठी ,प्रीति रानी तिवारी, वर्षा सोनी , सुषमा काले, रूपा चौधरी,नेहा श्वेता पांडा स्मिता अन्य मेंबर उपस्थित थे।