CG – छात्र ने की आत्महत्या : 6वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिवार में पसरा मातम, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम, जांच में जुटी पुलिस…..

एमसीबी। छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां छठवीं कक्षा के 12 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नाबालिक छात्रा को मोबाइल में गेम खेलने की लत थी। इसने एडिक्शन का रूप ले लिया था। बच्चे को मोबाइल नहीं मिला तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
मनेंद्रगढ़ के आमखेरवा केंवट मोहल्ले में रहने वाले 12 वर्षीय छात्र आकाश लकड़ा ने मोबाइल नहीं मिलने पर फांसी लगाकर जान दे दी। आकाश 12वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता विजय लकड़ा मजदूरी करते हैं। उसकी मां भी मजदूरी करती हैं। आकाश से छोटी एक बहन है जो पढ़ाई कर रही है। आकाश को मोबाइल पर गेम खेलने की लत लग गई थी। जब स्कूल की छुट्टियां नहीं हुई थी तब भी वह स्कूल से लौटकर पढ़ाई की बजाय घंटों मोबाइल में गेम खेलता था। परिवार के लोगों के द्वारा पढ़ाई के लिए समझाइश देने पर वह नहीं मानता था और जिद कर मोबाइल ले लेता था।
वर्तमान में स्कूल में गर्मी की छुट्टियां लग गई है। छुट्टियों में आकाश परिवार में किसी ने किसी से मोबाइल मांग कर गेम खेलता रहता था। घर वालों के द्वारा मोबाइल नहीं मिलने पर आकाश मोहल्ले में ही रहने वाले अपने चाचा के घर गया और चचेरे भाई विक्रम से मोबाइल मांगने की जिद कर रहा था। चचेरे भाई विक्रम के द्वारा मोबाइल नहीं देने पर वह गुस्से में वापस घर आया और फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घरवालों से पूछताछ की। घर वालों ने पुलिस को मोबाइल नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की बात बताई। घर वालों के अनुसार मोबाइल के लिए आकाश जिद तो करता था पर मोबाइल नहीं मिलने पर जान देने जैसा बड़ा कदम उठा लेगा यह उन्हें नहीं पता था। घटना के बाद परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।