छत्तीसगढ़

CG – छात्र की मौत : विदेशी मूल की छात्रा से कर रहा था छेड़खानी, तभी बाॅयफेंड आ पहंचा…. कूदकर भागते समय पैर फिसलने से नाइजीरिया छात्र की मौत……

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से गिरकर नाइजीरिया मूल के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मंदिर हासौद पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है।

जानिए पूरा मामला

घटना मंदिर हसौद स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी की है। नाइजीरियन निवासी सैम मंदिर हसौद के कलिंगा यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा हैं कि सैम विदेशी मूल की छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। इसी बीच छात्रा का बाॅयफेंड आ पहुंचा। बॉयफ्रेंड को देख सैम यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग से कूदकर भाग रहा था, तभी पैर फिसलने से उंचाई से गिरकर उसकी मौत हो गई।

छात्र की मौक के बाद छात्रा और उसका बॉयफ्रेंड भाग रहे थे। इसी बीच दोनों ने भिलाई थाने में सरेंडर किया। चूंकि घटना स्थल रायपुर होने की वजह से भिलाई पुलिस ने घटना की जानकारी रायपुर पुलिस को दी। दोनों छात्रों को रायपुर लाया गया। साथ ही घटना के विषय में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इधर, विदेशी युवती और उसके बॉयफ्रेंड के सरेंडर की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में मृतक सैम के कई साथी भिलाई थाने पहुंचे। छात्रों ने दोस्त की मौत को हत्या बताया। छात्रों ने आरोप लगाया हैं कि सैम को आरोपी छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड ने बुलाया था। फिर विवाद होने के बाद उसे काॅलेज के चौथे माले से नीचे फेंक दिया। फिलहाल घटना हादसा है या फिर हत्या इसकी जाँच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button