छत्तीसगढ़

CG – छात्र की मिली लाश : इंद्रावती नदी में मिली लापता छात्र की लाश, सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह……

जगदलपुर। लापता छात्र अंश श्रीवास्तव की लाश इंद्रावती नदी के नए पुल के पास बरामद की गई है। एसडीआरएफ की टीम पिछले चार दिनों से नावों और अन्य संसाधनों की मदद से युवक की तलाश में जुटी थी। सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान शव को नदी से बाहर निकाला गया। मृतक अंश श्रीवास्तव जगदलपुर के सन सिटी कॉलोनी में अपने नानी के घर रहकर जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

परिजनों के मुताबिक, परीक्षा परिणाम के बाद से वह मानसिक रूप से काफी दबाव में था और खुद को असफल मानने लगा था। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें अंश ने अपने माता-पिता और भाई से चैट जीपीटी के माध्यम से माफी मांगते हुए खुद को असफल बताया है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि उसने किसी और को अपनी इस स्थिति के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया और परिजनों से न रोने करने की अपील की है।

कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही परिजनों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button