छत्तीसगढ़
CG – छात्र की मौत : टुल्लू पंप चालू करते वक्त हादसा, करंट से 16 वर्षीय छात्र की मौत, परिवार में छाया कोहराम

बिलासपुर। जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम गिद्यपुरी (ओखर) में एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय नाबालिग छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दीपक पटेल, जो हाईस्कूल ओखर में 9वीं कक्षा में पढ़ता था, सुबह करीब 7:30 बजे अपने घर के पीछे बाड़ी में टुल्लू पंप चालू कर रहा था। इस दौरान उसे करंट लग गया और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।
परिजन तुरंत उसे गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने पचपेड़ी थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।