छत्तीसगढ़

CG – अचानक लापता हुए पंडो जनजाति के 3 नाबालिग बच्चे , मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई ये आशंका…..

वाड्रफनगर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले से पंडो जनताति के 3 बच्चे अचानक गायब होने की खबर मिली है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। अब इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 के रहने वाले पं​डो जनजाति के 3 बच्चे अचानक लापता हो गए। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चे बिना किसी जानकारी के अचानक गायब हो गए, और उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मानव तस्करी की आशंका भी जताई जा रही है।

फिलहाल बसंतपुर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर ली है और तत्काल मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस बच्चों की तलाश के लिए आसपास के गांवों, जंगलों और बस अड्डों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button