CG- अधीक्षिका सस्पेंड BREAKING: कन्या छात्रावास में गुणवत्ताहीन भोजन,अधीक्षिका निलंबित, आदेश जारी….
कन्या छात्रावास में गुणवत्ताहीन भोजन पर छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।

बीजापुर l कन्या छात्रावास में गुणवत्ताहीन भोजन पर छात्रावास अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। कन्या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक शिक्षा ने बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में कमी पाई थी। तब अधीक्षिका को भोजन की गुणवत्ता में सुधार हेतु चेतावनी दी गई थी। चेतावनी के बाद भी छात्रावास अधीक्षिका ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया है।
बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में स्थित कन्या पोटा केबिन कुटरु विकासखंड भैरमगढ़ जिला बीजापुर के निरीक्षण के दौरान बच्चों के लिए तैयार भोजन की क्वालिटी बेहद घटिया पाई गई। जली हुई चावल, दाल बेहद कम मात्रा में एवं बहुत पतली मिली। सब्जी अत्यंत कम मात्रा में एवं गुणवत्ता विहीन थी। संस्था में संचालित किए जाने वाले अभिलेख और पंजीयन में भारी अंतर मिला। पूर्व में भी निरीक्षण के दौरान अधीक्षिका शांति कश्यप को समझाइश एवं चेतावनी दी गई थी। इसके उपरांत में उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो पाया।
शांति कश्यप अधीक्षिका पोटा केबिन कुटरु को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। शांति कश्यप ने स्पष्टीकरण नोटिस का जो जवाब पेश किया वो संतुष्टिजनक नहीं मिला। इसलिए शांति कश्यप अधीक्षिका कन्या पोटा केबिन कुटरु ( मूल पद– शिक्षिका एलबी माध्यमिक शाला केतुलनार) को दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग जगदलपुर ने यह आदेश जारी किया है