छत्तीसगढ़

CG – सूरजपुर पुलिस की छात्रों से अपील, अभिभावकों को यातायात नियमों की जानकारी से कराए अवगत और सुरक्षित चलने के लिए करें प्रेरित…

सूरजपुर पुलिस की छात्रों से अपील, अभिभावकों को यातायात नियमों की जानकारी से कराए अवगत और सुरक्षित चलने के लिए करें प्रेरित।

सूरजपुर। जिले के दुरस्थ अंचल मोहरसोप स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार, 28 जुलाई 2025 को चौकी मोहरसोप एवं चौकी लटोरी पुलिस के द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल गंगापुर में छात्रों को न सिर्फ साइबर क्राईम, यातायात नियमों को समझाया, बल्कि वर्तमान दौर में साइबर ठग कैसे किसी व्यक्ति को अपने चुंगल में फंसा लेते है उसका डेमो देकर छात्रों को जागरूक किया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर नियमित रूप से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जन जागरूकता का आयोजन पुलिस के द्वारा किया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को साइबर अपराधों से बचने, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और यातायात नियमों का पालन करने के महत्व के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की गंभीरता समझाते हुए कहा कि बच्चे अपने परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित चलने के लिए प्रेरित करते है। साइबर अपराध, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों से अवगत कराते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग क्यों जरूरी है उसके बारे में विस्तार से बताया। चौकी प्रभारी मोहरसोप कमलेश पाठक ने नशे के दुष्परिणामों के बारे में प्रकाश डाला। साइबर सुरक्षा पर फोकस कर छात्रों को अज्ञात लिंक, कॉल या ओटीपी शेयर न करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने अभिभावकों को भी यातायात नियमों की जानकारी दें और उसका पालन करवाएं।

चौकी प्रभारी लटोरी अरूण गुप्ता ने साइबर अपराध के बारे में बताते हुए छात्रों को सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने में सावधानी बरतने और अजनबियों से दोस्ती करने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी। छात्रों को यह भी बताया गया कि उन्हें किसी को भी अपना ओटीपी नहीं बताना चाहिए, क्योंकि यह उनके बैंक खातों या अन्य संवेदनशील जानकारी तक पहुंच प्राप्त करने का एक तरीका हो सकता है।

किसी भी आपात स्थिति में, जैसे कि साइबर अपराध होने पर 1930 और सड़क दुर्घटना, किसी प्रकार के अपराध, पुलिस सहायता के लिए स्थानीय पुलिस को सूचित करने और तुरंत 112 नंबर पर कॉल करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा साइबर, यातायात और नशे के विरूद्ध विषयों पर अपनी प्रश्नों को सामने रखा जिसका एसडीओपी व चौकी प्रभारी के द्वारा समाधान किया गया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण सहित स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button