CG- राजधानी के इस इलाके में सट्टा और अवैध शराब नेटवर्क पर सिटी कोतवाली पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, तीन आरोपी गिरफ्तार….

रायपुर. राजधानी की सिटी कोतवाली Police ने गांधी नगर इलाके में चल रहे एक बड़े सट्टा और अवैध शराब के नेटवर्क पर सर्जिकल स्ट्राइक की है. Police ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 1 लाख 21 हजार रुपये नगद, सट्टा पट्टी और भारी मात्रा में गोवा स्पेशल व्हिस्की बरामद की गई है. इस कार्रवाई में शहर के बड़े सट्टा ‘खाईवालों’ और शराब सप्लायरों के नामों का भी खुलासा हुआ है.
गांधी नगर में जमा था सटोरियों का मजमा
शनिवार शाम सउनि प्रवीण प्रधान को मुखबिर से सूचना मिली कि गांधी नगर में Ravi Sahu के घर के सामने कुछ लोग सट्टा खिला रहे हैं और अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं. पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी की, तो वहां भगदड़ मच गई. सट्टा खेलने वाले तो भाग निकले, लेकिन पुलिस ने तीन मुख्य गुर्गों को रंगे हाथों धर दबोचा.
क्या-क्या हुआ जप्त?
Police ने आरोपियों के पास से 28 पन्ना सट्टा पट्टी, कार्बन पेपर, पेन और 1,21,050 रुपये नगद बरामद किए हैं. इसके अलावा एक स्टील की पेटी से 90 पौव्वा गोवा स्पेशल व्हिस्की (करीब 16 लीटर) जब्त की गई है. तलाशी में 2 लाख रुपये की बैंक जमा पर्ची भी मिली है, जिसमें ‘आशा साहू’ का नाम दर्ज है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
खुलासा: Ravi Sahu के लिए करते थे काम
मुख्य आरोपी मोह. रफीक खान ने मेमोरेंडम कथन में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वे गांधी नगर निवासी रवि साहू के लिए काम करते हैं, जो सट्टे का मुख्य खाईवाल है और वही उन्हें बिक्री के लिए अवैध शराब उपलब्ध कराता है.
इस सिंडिकेट में कई अन्य नाम भी सामने आए हैं:
- सप्लाई: नरेश तांडी शराब लाकर देता है.
- लिखापढ़ी: राकेश तनेजा, शिव, जेसर तांडी और श्याम तांडी भी सट्टा लिखते हैं.
- पेमेंट: नितिन, नाना उर्फ सिंधी, रिंग राज और लैंडी उर्फ संजय जुल्फेकर सट्टे की रकम बांटने का काम करते हैं.



