छत्तीसगढ़

CG – नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी, 6 महीने पहले ही हुई थी शादी, पति पर लगे ये गंभीर आरोप……

कोरबा। शादी के 6 महीने बाद नवविवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि पति उसे प्रताड़ित करता था। उसने ही पत्नी को कीटनाशक पिलाया है। जबकि पति का कहना है कि उसे खुद ही कीटनाशक पी लिया था।

यह पूरा मामला करतला थाना क्षेत्र का है। यहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। कीटनाशक पीने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चार दिन की इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मायके पक्ष ने उसके पति पर कीटनाशक पीलाने का आरोप लगाया, जिसे मृतका के पति ने निराधार बताया। इधर पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उल्टी-दस्त की शिकायत पर ले जाया गया अस्पताल

दरअसल, मृतका की पहचान मालती सिदार के रूप में की गई है, 6 महीने पहले ही 27 जून को बांधाखार गांव के रहने वाले जयकिशन सिदार से उसकी लव मैरिज हुई थी। 16 दिसंबर को मालती ने अपने घर में कीटनाशक पी लिया। देर शाम उसे उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। इसके बाद जयकिशन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला लेकर गया, वहां से उसे टीपी नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इलाज के दौरान मालती की मौत हो गई। नवविवाहिता की मौत के बाद मौके पर पहुंचे कार्यपालिक दंडाधिकारी ने परिजनों से बयान लिया, तो मृतका के मायके वालों ने उसके पति जयकिशन सिदार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उसने उनकी बेटी की ओर से कीटनाशक पीने की जानकारी 18 दिसंबर को दी। वहीं उनकी बेटी ने कीटनाशक नहीं पीने की बात कहीं थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button