CG – सांदीपनी में सिम्पोजियम का आयोजन योग और आर्थिक विकास के विषय पर दिल्ली से आए अतिथि नें साझा किया अनुभव और इसके फायदे जानें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी में बीते शुक्रवार को एजुकेशन बिल्डिंग के मल्टीपरपज हॉल में सिम्पोजियम अर्थात परिसंवाद का कार्यक्रम रखा गया था जिसका विषय योगा एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट अर्थात योग और आर्थिक विकास था। इस परिसंवाद के लिए मुख्य वक्ता के रूप में आचार्य पुण्येशानंद अवधूत चीफ सेक्रेटरी प्राउत यूनिवर्सल दिल्ली का आगमन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मंच संचालक डॉ दीप्ति सिंह राठौड़ द्वारा कार्यक्रम के परिचय से हुआ। इसके पश्चात मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रचलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य वक्ता आचार्य पुण्येशानंद अवधूत का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रीता सिंह के द्वारा पौधा अर्पित कर किया गया तथा अन्य सम्माननीय अतिथियों का स्वागत रामखिलावन साहू व सुनील प्रजापति द्वारा पौधा देकर किया गया। प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण देते हुए अतिथि का सांदीपनी की परिवार में स्वागत किया गया कार्यक्रम के मध्य व प्रमुख भाग में मुख्य वक्ता आचार्य पुण्येशानंद अवधूत को मंच पर वक्तव्य के लिए आमंत्रित किया गया। आचार्य ने योग स्वस्थ जीवन शैली जैसे नियमित दिनचर्या और स्वस्थ आहार को प्रोत्साहित व योग एक अमूर्त सांस्कृतिक विरासत है जो संस्कृतियों के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद करती है से संबंधित विभिन्न बातें बताएं आचार्य ने यह समझाया कि जिस तरीके से योग शरीर का संपूर्ण विकास करते हुए आत्मा को शुद्ध करता है व उसे अनंत सुख देता है उसी प्रकार हर व्यक्ति को आर्थिक रूप से सुदृढ़ होकर अपने क्षेत्र का विकास पर जोर देना चाहिए ताकि क्षेत्र से राज्य और राज्य से देश का विकास हो सके केवल देश के विकास से क्षेत्र का विकास करना संभव नहीं। आचार्य के वक्तव्य से सभी प्राचार्य शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने ज्ञान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रश्नों को आचार्य ने अपने उत्तर के माध्यम से पूर्ण किया। इसके पश्चात डॉ रीता सिंह के द्वारा इस कार्यक्रम का निष्कर्ष पर चर्चा करके धन्यवाद ज्ञापन के लिए रामखिलावन साहू सर आईक्युएससी समन्वय को मंच पर आमंत्रित किया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम के संरक्षक डायरेक्टर महेंद्र चौबे एवं प्रशासनिक अधिकारी विनीत चौबे रहे एवं इसके आयोजन का भार प्राचार्य डॉ रीता सिंह द्वारा निर्देशित व आईक्युएससी कोऑर्डिनेटर रामखिलावन साहू द्वारा समन्वित किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग प्राचार्य डॉ पी महेंद्र बर्मन,सह प्राचार्य आर सेंकाथिर सेल्वी आईटीआई प्राचार्य सुनील प्रजापति,यूजी प्रभारी सुरेन्द्र साहू एवं समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।




