CG – परसोड़ी में जनप्रतिनिधियों के हाथों मरार पटेल समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//जिले के मस्तूरी तहसील अंतर्गत सोन परिक्षेत्र के ग्राम परसोडी में मरार समाज द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजन किया गया जहां अतिथियों का स्वागत कर्मा पार्टी चिस्दा,सुआ पार्टी परसोडी एवं मरार समाज के समाज प्रमुखों द्वारा किया गया। समाज द्वारा बनाए गए सामाजिक भवन का लोकार्पण दिलीप लहरिया विधायक मस्तूरी क्षेत्र के कर कमलों व अतिविशिष्ट अतिथि राजेश सूर्यवंशी,जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या अ.जा.अध्यक्ष बिलासपुर बीजेपी सभापति राधा खिलावन पटेल जमुना राजकुमार पैकरा जनपद सदस्य मरार समाज प्रदेश अध्यक्ष बरत राम पटेल जी,नागेश्वर पटेल उपाध्यक्ष व परसोड़ी के सरपंच की उपस्थिति में संपन्न हुआ। माननीय विधायक दिलीप लहरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का उन्नति संभव नहीं है अपने आप को उदाहरण के तौर पर रखते हुए कहा कि मैं स्कूल के समय पर गीत गाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों एवं दोस्तों के उत्साह वर्धन ने मेरा हौसला बुलंद किया। एक छोटे स्टेज पर गीत की शुरुवात कर गीतकार (गायक) बन गया तथा आप सबके सहयोग से आज विधायक हूँ। ऐसे ही आप लोग लक्ष्य निर्धारित कर उच्च से उच्च पद प्राप्त कर समाज सेवा के साथ साथ देश की सेवा कर सकते है। वही अहाता निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी विधायक नें किया, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सूर्यवंशी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है आपके माता पिता विषम परिस्थिति में आपको रोजी रोटी कर पढ़ा रहे है आपको सबको पूरी लग्न और मेहनत से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर घर,उनके सपने कों साकार करना चाहिए परिवार, गांव,जिला प्रदेश देश का नाम रोशन करो, अंत में सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की इन्होने गाँव के विकास के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा किया मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में प्रदेश अध्यक्ष बरत राम पटेल ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि 10वीं 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होना पर्याप्त नहीं है अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रथम सीढ़ी है लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है शिक्षा वह हथियार है जिसे प्राप्त कर लेने के बाद आपसे कोई छीन नहीं सकता।शिक्षा से ही सफलता के सभी द्वार खुल जाते है। टेक्नालॉजी के युग में मोबाइल का सही उपयोग करने का सुझाव दिया गया। कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नागेश्वर पटेल ने कहा शिक्षा वह शेरनी का दूध है जैसे पीने के बाद जिंदगी भर शेर की तरह दहाडता रहता है यह एक ऐसा धन है जिसे कोई चोरी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान राजधानी रायपुर में दिसंबर में किया जाना है अधिक से अधिक संख्या में रायपुर आकर मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा दिए जाने वाले प्रेरक उदबोधन का लाभ उठाए। कर्मचारी प्रकोष्ठ मरार महासंघ द्वारा उच्च शिक्षा और लक्ष्य प्राप्ति के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था एप्प के माध्यम से किया गया है इसका लाभ उठाए।
ये रहें उपस्थित…
बरत राम पटेल प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पटेल बजरंग लाल पटेल कांति किरण पटेल उत्तरा संजय पैकरा जमुना राजकुमार पैकरा जनपद सदस्य परसोडी सोन परिक्षेत्र के अध्यक्ष पुनीराम पटेल ,उपाध्यक्ष ईश्वर पटेल कोषाध्यक्ष चन्दराम पटेल सचिव कुमार पटेल,प्रमुख सियान से बाबूराम पटेल रामराय पटेल नरेश पटेल नरेंद्र पटेल भवानी पटेल परिक्षेत्र के समस्त सरपंच एवं समाज प्रमुख उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केजाऊ राम पटेल ने किया। वही पूरी जानकारी आमगाँव सरपंच पती खेमराज पटेल नें दी