CG – शिक्षक हत्या कांड में बड़ा खुलासा : रिश्तेदार निकले कातिल, बीच सड़क पर फरसा से वार कर उतारा था मौत के घाट, चाचा समेत 3 गिरफ्तार…..

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में शिक्षक हत्या कांड मामले में पुलिस से बड़ा खुलासा किया है। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने ही मिलकर फरसा से वार कर शिक्षक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फरसा व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल समेत अन्य सामान बरामद कर लिया है।
जानिए पूरा मामला
घटना बेमेतरा जिले के खण्डसरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचुवा की है। मृतक शिक्षक का नाम सतीश राय था और शासकीय प्रथामिक शाला हेमाबंद स्कूल में पदस्थ थे। रोज की तरह शुक्रवार को शिक्षक स्कूल पहुंचे थे। स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान ग्राम करचुवा के पास हमलावरों ने उनकी स्कूटी रोकी और फरसा से हमला कर दिया। आरोपियों ने हत्या के बाद शव को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गये थे। सनसनीखेज हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद बेमेतरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
दिनदहाड़े शिक्षक की हत्या की घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक शिक्षक के साथियों व परिजनों से भी पूछताछ शुरू की।
पुलिस ने हत्या की घटना को गंभीरता से लिया। मृतक शिक्षक सतीश राय की पत्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पूर्व में जमीन विवाद को लेकर ग्राम सेंदरी के रिश्तेदार जीवनलाल राय, डिकेश्वर राय एवं अन्य के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने रिश्तेदारों पर हत्या की आशंका जताई।
पुलिस ने संदेह के आधार मृतक के चाचा जीनलाल राय, डिकेश्वर राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने हत्या करने की बात कबूल की। आरोपियों ने बताया कि पैतृक जमीन के विवाद में शिक्षक सतीश राय की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में धारा 103 1, 3,5 बीएनएस का अपराध दर्ज कर मामले में आगे की जांच की जा रही है।