छत्तीसगढ़

CG – शिक्षक गिरफ्तार : छात्राओं के साथ बैड टच करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, सस्पेंशन के बाद 3 महीने से था फरार, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है। आरोपी शिक्षक राम मूरत कौशिक (55 वर्ष) बीते तीन महीनों से फरार चल रहा था, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे बिलासपुर में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है, जहां स्कूल की छात्राओं ने हेडमास्टर से शिक्षक की हरकतों की शिकायत की थी। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक राम मूरत कौशिक उन्हें बैड टच करता था और अश्लील इशारे व बातें करता था। शिकायत के बाद हेडमास्टर ने तत्काल इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को दी।

शिकायत मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) के निर्देश पर विभागीय जांच शुरू की गई। जांच में छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिसमें शिक्षक की हरकतों की पुष्टि हुई। इसके बाद DEO ने आरोपी शिक्षक को तत्काल निलंबित (सस्पेंड) कर दिया और हेडमास्टर को थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू की, लेकिन वह लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देता रहा। सकरी पुलिस की विशेष टीम ने कई जगहों पर दबिश दी, पर वह नहीं मिला। आखिरकार, सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर शहर में घूम रहा है, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया, आरोपी शिक्षक की लोकेशन की जानकारी मिलते ही हमारी टीम ने तुरंत घेराबंदी की और उसे पकड़ा गया। आरोपी पर पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। राम मूरत कौशिक मूल रूप से ग्राम ढनढन का निवासी है और उसलापुर स्थित सागरदीप कॉलोनी में रहता है। 24 अप्रैल को हुई इस घटना ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था।

Related Articles

Back to top button