CG – शिक्षक ने की आत्महत्या : बालक आश्रम में पदस्थ शिक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, फंदे पर लटका मिला शव, चंद महीने पहले गुरुजी की हुई थी सगाई…..

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले आत्महत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। उसूर ब्लॉक अंतर्गत बालक आश्रम कोरसागुड़ा में पदस्थ शिक्षक सन्नू राम उसेंडी ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नारायणपुर जिले का निवासी था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शिक्षक ने मोबाइल पर किसी से बातचीत के दौरान ही यह आत्मघाती कदम उठाया।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
बताया जा रहा है कि, कुछ महीने पहले ही शिक्षक की सगाई हुई थी। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया हैं। घटना की सूचना मिलते ही बीईओ समेत शिक्षा विभाग की टीम आश्रम पहुँची और पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कमरे को सील कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
वहीं, घटना स्थल से सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा। इधर शिक्षक की मौत की खबर के बाद मौके पर परिजन पहुंचे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस घटना के संबंध में आश्रम के लोगों से और परिजनों से पूछताछ कर रही है।