छत्तीसगढ़

CG – शिक्षिका की मौत : सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल शिक्षिका की मौत, इलाज के दौरान गई जान, स्कूल जाते समय हुई हादसे की शिकार……

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां, पेंड्रा-दुबटिया मार्ग पर स्कूल जा रही शिक्षिका सोनल तिवारी की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें तुरंत अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सोनल तिवारी प्रतिदिन की तरह स्कूल जा रही थीं, इस दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा टकराया। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और शिक्षिका को गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल बिलासपुर में उनकी मौत हो गई।

सोनल तिवारी के असमय निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिजनों, सहकर्मी शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच गहरा दुख व्याप्त है। लोग उन्हें एक मेहनती, मृदुभाषी और समर्पित शिक्षिका के रूप में याद कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सोनल तिवारी का परिवार हाल ही में जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य यजमान के रूप में शामिल था। ऐसे में यह हादसा कथा आयोजन समिति और श्रद्धालुओं के लिए भी अत्यंत दुखद समाचार बन गया है। वहीं पेंड्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button