छत्तीसगढ़

CG – शिक्षिका बर्खास्त : छुट्टी पर रहने वाली शिक्षिका की हुई पूरी छुट्टी, DEO ने किया सेवा समाप्त, देखें आदेश…..

कवर्धा। जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और अनियमितताओं को रोकने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर पंडरिया ब्लॉक की सोनपुर प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षिका ममता कुमारी साहू की सेवा से छुट्टी कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, ममता साहू जून 2019 से लगातार विद्यालय में अनुपस्थित रही हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बार-बार स्पष्टीकरण मांगा गया और 28 अप्रैल 2025 को औपचारिक नोटिस भी जारी किया गया। शिक्षिका ने 26 मई 2025 को बीमारी का मेडिकल सर्टिफिकेट पेश किया, उक्त शिक्षक ने दिनांक 26.5.25 को अपना अस्वस्थता प्रमाण-पत्र के साथ स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। लेकिन अस्वस्थता प्रमाण पत्र दिनांक 07.05.25 का है । जून-2019 से 06.05.25 तक अनाधिकृत अनुपस्थित का प्रमाण नहीं है। इसलिए उनका स्पष्टीकरण अमान्य किया गया।

शासकीय नियमों के अनुसार, तीन वर्ष से अधिक समय तक अनधिकृत अनुपस्थिति पर सेवा से बर्खास्तगी का प्रावधान है। इसी के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 20 अगस्त 2025 को ममता साहू को सेवा से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

देखें आदेश….

Related Articles

Back to top button