CG – शिक्षक हैं पतवार,छात्र हैं नाव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे बिनैका में शिक्षा-संस्कार का अद्भुत आयोजन पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//शाला परिवार बिनैका में प्रवेश उत्सव एवं नवपदस्थ शिक्षकों का सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत डंगनिया के सरपंच हरप्रसाद भारते रहे।
समारोह की शुरुआत नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत से हुई, जिसमें अतिथियों द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर एवं पाठ्यपुस्तक वितरण कर शिक्षा के प्रति उत्साहित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य ज्वाला बंजारे ने कहा कि “प्रवेश उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य निर्माण की पहली नींव है। आज से ये नन्हे बच्चे अपने सपनों की उड़ान भरने जा रहे हैं।”
उन्होंने शिक्षक की भूमिका को नाविक की पतवार बताते हुए कहा कि जैसे एक नाविक लहरों को चीरते हुए अपनी नाव को गंतव्य तक ले जाता है, वैसे ही शिक्षक भी बच्चों के भविष्य को आकार देने में अपना संपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते बच्चों को बेहतर भौतिक सुविधाएँ एवं संसाधन उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में नवपदस्थ शिक्षक-शिक्षिकाओं को मंच पर सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। साथ ही ज्वाला बंजारे ने सभी शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत डंगनिया के सरपंच हरप्रसाद भारते, सचिव लखेश्वरी साहू, संस्था प्रमुख एवं प्रधान पाठक विजय उरांव, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक सुरेंद्र त्रिपाठी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक रूपेंद्र लहरे ने प्रभावशाली ढंग से करते हुए आयोजन को गरिमा प्रदान की।