CG – शिक्षक सस्पेंड : स्कूल में पढ़ाना छोड़ करने लगा ये काम, डीईओ ने किया निलंबित, देखें आदेश…..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले में स्कूूली कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गाया है। शिक्षक शिक्षण कार्य छोड़कर सीसी रोड और पुलिया निर्माण कार्य में ठेकेदारी कर रहा था। जिलाा शिक्षा अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुये शिक्षक सुधीर कुमार राय को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, शिक्षक सुधीर कुमार राय स.शि.एल.बी. प्रा.शा. बरझोरकीटोला के द्वारा स्कूल में अध्यायन कार्य को छोड़कर ठेकेदारी में लिप्त थे। इस शिकायत को जीपीएम जिला शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से लिया और मामले में जांच के निर्देश वि.ख.शि.अ. मरवाही को दिये।
जांच प्रतिवेदन में वीडियो और शिकायत को सहीं पाया गया। साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है. कि राय स.शि शाला समय पर उपस्थित नहीं होते एवं शाला में अनियमित उपस्थित रहते थे। शिक्षक सुधीर कुमार राय स.शि. का कृत्य शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीता को प्रगट करता है, जो कि छ०म० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत है।
अतः छ०म० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये सुधीर कुमार राय, स.शि. को तत्काल प्रभार से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में राय स०शि० का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
देखें आदेश…