छत्तीसगढ़

CG – शिक्षिका सस्पेंड : DEO ने की बड़ी कार्रवाई, शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज, जानिए पूरा मामला…..

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में छात्राओं की पिटाई करने वाली शिक्षिका को डीईओ ने निलंबित कर दिया है। टीचर ने स्कूल की तीन छात्राओं को बेरहमी से पीटा था। पिटाई की वजह से एक छात्रा के घुटने में सूजन आ गाया। इस घटना के बाद स्कूल के हेडमास्टर ने छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया। निलंबित शिक्षिका का नाम ज्योति तिर्की है।

दरअसल, 28 अगस्त को राजपुर विकासखंड के प्रायमरी स्कूल धमधमियापारा में 5वीं कक्षा के तीन छात्राओं की शिक्षिका ज्योति तिर्की ने डंडे से पिटाई कर दी थी। शिक्षिका ने बच्चों को इतना मारा कि एक छात्रा के पैर में सूजन आ गई। वहीं, दो छात्राएं दर्द से कराहने लगी। स्कूल के हेडमास्टर ने छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

छात्राओं की पिटाई की शिकायत जैसे ही बीईओ को लगी तो उन्होंने ने तत्काल इस मामले में कार्रवाई करते हुये शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। यह पूरा मामला राजपुर क्षेत्र का है।

देखें आदेश….

Related Articles

Back to top button