CG शिक्षक सस्पेंड : जिला शिक्षा अधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई, शराब पीकर स्कूल आने और गुटखा का सेवन करने वाले शिक्षक को किया निलंबित…..

बिलासपुर। बिलासपुर जिले में शराबी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आता है और स्कूल में भी गुटखा खाता है। ऐसे शराबी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। मामला मस्तूरी ब्लॉक का है।
मस्तूरी ब्लाक के शासकीय जनपद प्राथमिक शाला परसदा में सहायक शिक्षक एलबी के पद पर अनुरंजन कुजूर पदस्थ है। उन पर आरोप है कि स्कूल में शराब पीकर आते हैं एवं गुटखा का भी सेवन करते हैं। जबकि शाला परिसर नशा एवं तंबाकू प्रतिबंधित क्षेत्र है। स्कूल में नशा एवं तंबाकू का सेवन करने से छात्र-छात्राओं पर विपरीत असर पड़ रहा है तथा अध्यापन कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी को जांच के निर्देश दिए थे। जांच में मामले की पुष्टि हुई जिसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक एलबी अनुरंजन कुजूर को निलंबित कर दिया है।
निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि अनोरंजन कुजूर सहायक शिक्षक एलबी का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण 1965 के नियम तीन के विपरीत गंभीर का कदाचरण श्रेणी में आता है। बीईओ मस्तूरी से प्राप्त शिकायत की पुष्टि वीडियो से होता है जिसमें शिक्षक मनोरंजन कुजूर स्वयं ही गुटखा खाना स्वीकार कर रहे हैं। शिक्षक का उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील 1966 के नियम का उल्लंघन है। इसलिए अनुरंजन कुजूर सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी जिला बिलासपुर नियत किया गया है।
एक माह में 7 से अधिक शराबी शिक्षकों पर कार्रवाई
शिक्षा के मंदिर में ज्ञान की अलख जगाने वाले शिक्षक ही अब शराब के नशे में मदहोश होने लगे हैं। जिले के विभिन्न ब्लॉकों से ऐसी शिकायतें डीईओ कार्यालय को मिल रही हैं। हाल ही में एक माह के भीतर ही जेडी व डीईओ ने 7 से अधिक शराबी शिक्षकों को निलंबित किया है। इसके बाद भी रोजाना शराबी शिक्षकों के सोशल मीडिया में वीडियो और शिकायतें कार्यालय में प्राप्त हो रही हैं।


