CG – शिक्षक गिरफ्तार : काम के बहाने शिक्षक छात्राओं के साथ करता था ये घटिया काम, अब खाएगा जेल की हवा….

बलौदाबाजार। जिले के सिमगा ब्लॉक के सरकारी स्कूल के शिक्षक को नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिक्षक सिमगा ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ है। वह छात्राओं से जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने का बहाना बनाकर गलत हरकत करता था। शिकायत मिलने पर शिक्षक को निलंबित भी किया गया है। वही मामला छुपाने पर स्कूल के प्रधान पाठक और अन्य शिक्षक के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही की गई है। पुलिस ने भी इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सिमगा में शिक्षक के खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक देवलाल साहू (52 वर्ष), निवासी ग्राम बनसांकरा थाना सिमगा, द्वारा स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं से जाति एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर छेड़छाड़ की गई है।
इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना सिमगा पुलिस ने अपराध दर्ज किया और मामले की विवेचना प्रारंभ की। आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 74 बीएनएस एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 9(G), 10, 11, 12(VI), 12 के तहत तीन अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु अदालत में प्रस्तुत किया है।