छत्तीसगढ़

CG – शिक्षकों व कर्मचारियों ने भारतीय सैनिकों के सहायतार्थ 87616/ रुपए का ड्राफ्ट कलेक्टर बस्तर को सौंपा…

शिक्षकों व कर्मचारियों ने भारतीय सैनिकों के सहायतार्थ 87616/ रुपए का ड्राफ्ट कलेक्टर बस्तर को सौंपा।

जगदलपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्पित आतंकियों के द्वारा 26 निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या तथा भारत की आत्मा पर हुए हमले के बाद भारत सरकार तथा भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान से जो अघोषित युद्ध हमारे जांबाज सैनिकों ने करते हुए दो दिनों में ही पाकिस्तान को धूल चटा दी।

बस्तर जिले के समस्त शिक्षक व कर्मचारियों ने मिलकर सरकार व सेना का हौसला बढ़ाने भारतीय सेना के सहायतार्थ 87616/ रुपए का बैंक ड्राफ्ट प्रधानमंत्री राहत कोष में आज जिला कलेक्टर बस्तर को सौंपा।

इस अवसर पर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रांत अध्यक्ष कैलाश चौहान, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव , प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष रज्जी वर्गीस, संभागीय उपाध्यक्ष संजय चौहान, समग्र शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष देवराज खूंटे , संजय वैष्णव, मोतीलाल वर्मा, संतोष श्रीवास, अनिल गुप्ता, आर पी मिश्रा, अनिल हिरवानी, मनोज महापात्र, उमेश मेश्राम के अलावा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button