CG – शिक्षक ब्रेकिंग : बार बार ले रहे मेडिकल लीव तो हो जाइए सावधान, छुट्टी को लेकर जारी हुआ ये आदेश, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप…..

सारंगढ़ बिलाईगढ़। शिक्षा विभाग ने बार-बार चिकित्सा अवकाश लेने वाले शिक्षकों से मेडिकल बोर्ड का फिटनेस जमा करने को कहा है। मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक का है। दरअसल बरमकेला ब्लाक के छह शिक्षकों ने साल 2024-2025 में कई बार मेडिकल लीव लिया था।
बार-बार मेडिकल लीव पर जाने पर अधिकारियों को शक हुआ, जिसके बाद बरमकेला बीईओ की तरफ से छह शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। इन सभी छह शिक्षकों से मेडिकल बोर्ड की फिटनेस जमा करने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि बार-बार मेडिकल लीव में जाने की वजह से पढ़ाई बाधित हो रहा है।
ऐसे में मेडिकल बोर्ड की फिटनेस 7 मई 2025 तक जमा करने को कहा गया है। बीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि अगर उन्होंने फिटनेस जमा नहीं किया, तो उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना भेज दी जायेगी। इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप है। जिन शिक्षकों से बोर्ड का फिटनेस मांगा गया है। उसमें
उत्तम कुमार कुलदीप प्राथमिक शाला नवापाली
उत्तर कुमार चौहान, प्राथमिक शाला पेंवरा
जितेंद्र मिश्रा, प्राथमिक शाला कंचनपुर
ठाकुरराम भोय, प्राथमिक शाला मारोदरहा
जगदीश चौहान, प्राथमिक शाला सोनबला
लोकनाथ सेंद्रा, प्राथमिक शाला गिरहुलपाली