छत्तीसगढ़

CG -शिक्षक की शर्मनाक करतूत : गिनती न सुना पाने पर दूसरी कक्षा के छात्र का किया ऐसा हाल, आंख में आया खून, सूज गया गाल……

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ शिक्षक ने ऐसी करतूत की जिसने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है। रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पलगी स्थित प्राथमिक शाला जावाखाड़ी में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 7 वर्षीय छात्र के साथ शिक्षक ने पिटाई की। जिसमें छात्र की आंख में खून नजर आने लगा, और उसका चेहरा बुरी तरह सूज गया है।

जानकारी के अनुसार, भोजन अवकाश के बाद कक्षा में शिक्षक उदय यादव पहुंचे और छात्र भागीरथी यादव को गिनती सुनाने को कहा। गिनती में गलती होते ही शिक्षक ने आवेश में आकर उसके चेहरे पर लगातार थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। बच्चे के रोने और सिर झुकाने पर भी शिक्षक रुके नहीं और पिटाई जारी रखी।

पीड़ित छात्र के पिता धनंजय यादव ने आरोप लगाया कि शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं और घटना के समय भी वह नशे में थे। घर पहुंचकर रोते हुए बच्चे ने पूरी घटना बताई, जिसके बाद परिजन त्रिकुंडा थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) विजय कुशवाहा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिलने पर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) मनीराम यादव ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ तत्काल एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस भी जांच में जुटी

वहीं त्रिकुंडा थाना प्रभारी जवाहर तिर्की ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव में शिक्षक के प्रति भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने दोषी शिक्षक की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़ी निगरानी जरूरी है। पुलिस और शिक्षा विभाग की टीमें जांच में जुट गई हैं।

Related Articles

Back to top button