CG – तहसीलदार पचपेड़ी प्रकाश साहू नें भटचौरा के किसानों की चिंता की दूर लौटाई चेहरे की मुस्कान सरपंच चंद्र कली शुरेश पटेल नें की थी शिकायत जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील के ग्राम पंचायत भटचौरा में विनय पटेल क़ो किसानों के खेती के लिए नहर से पानी आने वाली नाली क़ो कब्ज़ा करना पड़ा बारी ग्राम पंचायत भटचौरा सरपंच चन्द्रकली शुरेश पटेल और ग्रामीणों नें कई बार इसक़ो समझाया की किसानों क़ो जो नहर से पानी मिलता हैँ वो नाली उनके भेजा कब्ज़ा के वजह से जाम हो गया हैँ और किसानों क़ो पानी नहीं मिल रहा हैँ अतः उसको वो हटा दे पर विनय पटेल हैँ की मानने क़ो तैयार नहीं थे ग्रामीणों और गाँव के सरपंच नें थक हार कर इसकी शिकायत पचपेड़ी तहसीलदार प्रकाश साहू से किया और तहसीलदार नें किसानों की गंभीर समस्या क़ो देखते हुए तत्काल मौक़े पर पहुंचे जहाँ ग्राम भटचौरा मुख्य मार्ग में विनय पटेल निवासी पचपेड़ी द्वारा शासकीय नाले पर निर्माण कर पानी के बहाव को अवरुद्ध करने की शिकायत सही पाई गई मौका जांच सरपंच, उप सरपंच, पंचों सहित लगभग 150 ग्रामीणों की उपस्थिति में JCB मंगाकर नाले को खुलवाया गया। आपको बताते चलें की विनय पटेल द्वारा मेडिकल स्टोर ,कीट नाशक दवाइयों तथा खाद का विक्रय करना पाया गया साथ ही उनके द्वारा एलोपैथी मेडिसिन से प्राइवेट क्लीनिक का संचालन,पेशेंट को ड्रिप चढ़ाना पाया गया ,ग्रामीणों द्वारा यूरिया सहित अन्य खाद को नियत मूल्य से अधिक दाम पर विक्रय की शिकायत की गई मौके पर उपरोक्त संबंध में कोई सुसंगत दस्तावेज पेश नहीं किया गया अतः उनके दुकान को सील की गई , पंचनामा तैयार किया गया एवं अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया जाएगा उक्त संपूर्ण कार्यवाही के दौरान थाना पचपेड़ी से पुलिस बल मौजूद रहे ।
क्या बोले किसान और सरपंच…
उपस्थित किसानों नें कहा की वो लम्बे समय से विनय पटेल की भेजा कब्ज़ा के वजह से पीस रहें थे इसके वजह से हमारी फसलों तक पानी नहीं पहुँचती थी और कई बार फसल बर्बाद हो जाया करता था पर तहसीलदार प्रकाश साहू नें हमारी समस्या को तत्काल गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए नाली को बेजा कब्ज़ा मुक्त करा कर नहर से आने वाली पानी को अवरुद्ध होने से मुक्त कर खेतो तक पहुंचा दिया और सभी नें तहसीलदार प्रकाश साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनकी जमकर तारीफ की।
सरपंच पति शुरेश पटेल…
बताते हैं की अधिकारी हो तो प्रकाश साहू जैसा जिन्होंने माटी पुत्र किसानों की समस्या को समझा और अपना सारा काम छोड़ कर सबसे पहले भटचौरा के किसानों की समस्या को समझा और दूर किया इससे हम सभी गाँव वाले बहुत खुश हैं और हम चाहते हैं की प्रकाश साहू जैसा तहसीलदार हमारे क्षेत्र में हमेशा रहें ताकि किसी भी किसान या ग्रामीण को कोई समस्या ना हो।