CG – अवैध धान परिवहन पर तहसीलदार श्रीधर पंडा की ताबड़तोड़ कार्यवाई मचा हड़कंप पढ़े पूरी ख़बर
महासमुंद//सरायपाली धान खरीदी का सीजन चरम पर है, किसान टोकन कों लेकर केंद्रों की ओर बढ़ रहे हैं और प्रशासन खरीदी व्यवस्था को चौकन्नेपन के साथ संभाल रहा है। तकनीकी खामियों के कारण सर्वर डाउन होने से किसानों को हल्की परेशानियां जरूर हुईं, लेकिन शासन–प्रशासन ने फर्जी बिक्री और बिचौलियों पर शिकंजा कसने का जो अभियान शुरू किया है, उसने पूरे क्षेत्र में नई अनुशासन व्यवस्था स्थापित कर दी है।राज्य सरकार के कड़े निर्देशों के बाद प्रदेश भर में एसडीएम, तहसीलदार, नोडल अधिकारी व निगरानी समितियां सक्रिय हैं। इसी कड़ी में सरायपाली तहसीलदार श्रीधर पंडा अपने कड़े रुख और त्वरित कार्रवाई से लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। धान खरीदी केंद्रों से लेकर ब्लॉक व जिला सीमा तक वे लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं।आज मिली जानकारी के अनुसार, तहसीलदार श्रीधर पंडा की टीम ने सिंघोड़ा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लैहिटीखोल के पास सरायपाली मार्ग की ओर ले जाए जा रहे धान से भरे एक ट्रक को पकड़ लिया। जाँच के दौरान चालक न तो खेत संबंधी दस्तावेज पेश कर नहीं पाया, न परिवहन अनुमति और न ही खरीफ उपज ले जाने का कोई वैध पत्र। तत्काल प्रभाव से वाहन को जब्त कर सिंघोडा थाने में कार्रवाई पूर्ण की गई।धान खरीदी के इस सीजन में प्रशासन पूरी मुस्तैदी से निगरानी कर रहा है। अवैध खरीदी–बिक्री, बिना दस्तावेज परिवहन और फर्जी धान कारोबार पर अब सख्त अंकुश लगाया जा रहा है। तहसीलदार श्रीधर पंडा की सतर्कता से जहां अवैध कारोबारियों में खौफ है, वहीं किसानों में भरोसा और सुरक्षा की नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। सरायपाली में इस बार धान का मौसम सिर्फ फसल का नहीं, बल्कि कानून–व्यवस्था की कड़ी परीक्षा बना है जहां प्रशासन की लगातार नजर और सख्त कदमों ने अनुशासन की नई मिसाल कायम की है।
इनकी रही अहम भूमिका
तहसीलदार श्रीधर पंडा पटवारी मजेश भोई पटवारी दूधनाथ साहू पटवारी अनिल भोई नगर सैनिक तरुण मांझी इनके साथ मंडी टीम भी रही उपस्थित रहें जहाँ 694 कट्टा धान जिसकी भरती 46 किलो प्रति कट्टा रहा जिसकी कुल वजन 319.24 क्विंटल था।




