मोबाईल चोरी कर खाता से पैसे निकालने वाले गिरोह को पकडने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
आरोपियो ने फोनपे का अनस्टाल कर पुनः फोनपे इन्सटाॅल पासवर्ड रिसेट किया और एकाउण्ट किया पैसा का आहरण
आरोपियो ने बारकोड से च्वाईस सेंटर के माध्यम से खाता से किया कुल 99,900 रूपये का आहरण
बस्तर पुलिस के प्रयासो से अन्तर्राज्यीय गिरोह के आरोपियो को मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्य से किया गिरफ्तार
मामला थाना कोतवाली संजय मार्केट क्षेत्र का
जप्त संपत्ति :- तीन मोबाईल फोन
नाम आरोपी :- 1.आर्यन यादव पिता श्री सागर यादव उम्र 20 वर्ष जाति अहिर निवासी स्थाई पता- बालाघाट इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 24 तहसील$पोस्ट बालाघाट, थाना कोतवाली बालाघाट जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) वर्तमान वैभव लक्ष्मी नगर कलमना नागपुर (महाराष्ट्र)
2 अभय बागडे़ पिता श्री मनोज बागड़े उम्र 19 वर्ष जाति माहर निवासी लिंगा देवरी वार्ड क्रमांक 24 पोस्ट देवरी, थाना हट्टा, तहसील बालाघाट जिला बालाघाट, मध्यप्रदेश
जगदलपुर।
विवरण :-
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। आॅनलाईन फ्राॅड के बढते मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर एवं उप पुलिस अधीक्षक, नोडल सायबर सेल गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में आनलाई फ्राॅड के मामलों के दृष्टिगत विशेष रूचि लेकर सायबर सेल के माध्यम से अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज चोरी के मोबाईल से फोन पे के माध्यम से आॅनलाईन पैसो का आहरण करने वाले आरोपियो पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
प्रकरण :-
ज्ञात हो कि दिनांक 19.10.2024 को प्रार्थी राजेष साव पिता स्व. एलाप्रसाद साव उम्र 50 वर्ष जाति कोष्टा निवासी धरमपुरा नंबर 01 एलआईसी रोड़ जगदलपुर ने थाना आकर लिखित शिकायत आवेदन पेष कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.10.2024 को रात्रि करीबन 09ः00 बजे मावली परघाव देखने संजय मार्केट जगदलपुर ओम ज्वेलर्स के पास खड़ा था, कुछ समय बाद अपना जेब देखा तो मोबाईल वचचव।
53 जिसमे बीएसएनएल सिम नंबर 9407774061 लगा है, कोई चोर चोरी ले गया, उक्त चोरी हुये मोबाईल मे लगे सीम को दिनांक 16.10.2024 को दुबारा चालू कर फोन-पे एक्टिवेट करने पर फोन-पे का मेसेज मिला कि बचत बैंक खाता कैमरा बैंक जगदलपुर का खाता नंबर 1188101011861 से फोन-पे आॅनलाईन पेमेंट के द्वारा क्रमश 5000/-, 18400/-, 10200/-, 30600/-, 15300/-, 20400/- कुल 99900/- रूपये राषि निकासी हुआ है, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल चोरी कर फोन-पे के माध्यम से खाता से आॅनलाईन पैसा निकालकर धोखाधड़ी किया है।
प्राथी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 490/24 धारा-303(2),318(4) बीएनएस, 66-डी आई0टी0 एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। दौरान अनुसंधान के मामले में बैंक खातो के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेहियो के उपस्थिति की जानकारी नागपुर महाराष्ट्र में मिलने पर टीम गठित कर, नागपुर, मध्यप्रदेश की ओर रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा नागपुर पहुंचकर संदेही आर्यन यादव और अभय बागडे़ को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया, जिन्होने बताये कि आर्यन यादव अपने भाई के साथ बस्तर दषहरा में मोबाईल और पर्स चोरी करने के नियत से जगदलपुर आये थे। जहाॅ पर तीन दिन रूके लगभग 06 फोन चोरी किये जिसमें से एक ओप्पो मोबाईल फोन का फोनपे को अनस्टाल करके पुनः फोन पे इन्सटाॅल करके यूट्यूब से सिखकर पासवर्ड रिसेट किया, और एकाउण्ट मे एक लाख रूपये से ज्यादा रकम दिखाने पर अपने दोस्त अभय बागडे को च्वाइस सेंटर जाकर पैसा निकालने की बात कही।
अभय बागडे के द्वारा च्वाईस सेंटर से बारकोड भेजने पर फोनपे के माध्यम से 20400/रूपये, दूसरे से 15300/रूपये, तीसरे से 30600/रूपये, चैथे से 18400/रूपये पाॅंचवे से 10200 रूपये, छटवे से 5000 रूपये भेज पैसे आहरण किये और जिसमें से 56000/रूपये कैष आर्यन और बाकी 34000/रूपये अभय बागडे अपने पास रखना स्वीकार किये। जिसमें से सभी पैसो को खाने पीने में खर्च करना बताया और अपना उपयोग किया हुआ मोबाईल फोन पेष करने पर तीन मोबाईल फोन आरोपियो से जप्त किया गया है। आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। मामले के शेष फरार आरोपियो का पता तलाश कर, शीघ्र गिरफ्तार की जावेगी।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह, सुरेश जांगडे, गौरव तिवारी
उपनिरी.- प्रमोद सिंह ठाकुर
सहा.उपनिरी.- प्रमोद सिन्हा
आरक्षक - गौतम सिन्हा,रवि कुमार, रोशन चैहान, उत्तम धु्रव