छत्तीसगढ़

CG – राम मंदिर में तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, ऐसा चढ़ा पुलिस के हत्थे…..

रायगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा क्षेत्र के नेगीपारा में राम दरबार में स्थापित भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं माता सीता की मूर्तियों को तोड़कर नाली में फेंक वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान विक्रम पैंकरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसने शुक्रवार सुबह इस अमर्यादित कृत्य को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने जब मूर्तियों को खंडित अवस्था में देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामीण और व्यापारी वर्ग के लोग मौके पर पहुँच गए और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी अपने दल के साथ मौके पर पहुँचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने आरोपी विक्रम पैंकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की।

वहीं, प्रतिमा खंडित करने की घटना से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचने पर लोगों में रोष देखने को मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने एवं मूर्ति खंडित करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना के बाद प्रशासन ने क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, दोषी को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button