CG – महतारी एक्सप्रेस के ड्राइवर का कारनामा, नशे में धुत होकर गर्भवती महिला को लेने निकला, बीच सड़क में गाड़ी खड़ा कर सोने लगा, फिर जो हुआ……

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में महतारी एक्सप्रेस- 102 का ड्राइवर गर्भवती डिलीवरी के लिए लेने जा रहा महतारी एक्सप्रेस का ड्राइवर नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। इतना ही नहीं बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी कर सो गया।
मामला जिले के हरदी बाजार पुलिस थाने का है। महतारी एक्सप्रेस- 102 का ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। इसके बाद वह बीच रास्ते में ही हरदी बाजार से बलौदा जाने वाली सड़क पर मुडापार गाँव के पास गाड़ी खड़ा कर के सो गया।
जानकारी के मुताबिक़, महतारी एक्सप्रेस- 102 के ड्राइवर की पहचान भुवन प्रसाद के रूप में हुई है। वह गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए लेने कोरबी से निकला था। वह शराब पीलर गाड़ी चला रहा था। वह इस कदर नशे में धुत था कि सड़क पर लहरा कर वाहन चला रहा था। वह गाड़ी नहीं संभाल पा रहा था।
इसी बीच उसने सड़क पर गाड़ी कड़ी और और सो गया। तभी वहां गुजरने वाले लोगों ने गाड़ी सड़क किनारे करने के लिए कहा। लेकिन वह नशे में था। वह ड्राइवर सीट पर सो रहा था।
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों और हरदी बाजार पुलिस को दी। पाली क्षेत्र के बीएमओ अनिल शराब को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।



