CG – चाकूबाजी से फिर दहला इलाका : दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर…..

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार से चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है, जहां दो पक्षों के बीच में हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने भी मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के खटिया पाटी गांव का है, जहां दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। इसी दौरान हुए चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है कि गांव के दो गुटों में पिछले कुछ महीने से आपसी तनाव चल रहा है। जिसको लेकर उनके बीच छिटपुट-छिटपुट कहासुनी हो रही थी, लेकिन शुक्रवार की रात दोनों पक्षों के युवकों के बीच विवाद हो गया। यह विवाद देखते ही देखते झगड़े में बदल गई और दोनो पक्षों के बीच मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस चाकूबाजी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
आरोपियों की तलाश में जूटी पुलिस
चाकूबाजी में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया। साथ ही पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।