छत्तीसगढ़

CG – शादी से पहले उठी अर्थी : दिन में पार्षद पति के साथ हुई मारपीट, रात में युवक की हो गई मौत, एक महीने बाद होनी थी शादी…..

बिलासपुर। शादी से महज एक महीने पहले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सिद्धार्थ पांडेय के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि पूर्व पार्षद के पति पूर्णानंद चंद्रा की मारपीट के बाद बेटे सिद्धार्थ की मौत हुई है। पीड़ित परिवार ने पुल‍िस पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पूरा मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ और पूर्णानंद चंद्रा के बीच विवाद हुआ। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान पूर्णानंद ने सिद्धार्थ के साथ मारपीट की। युवक ने इसकी शिकायत थाने में भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

रात को घर लौटने के बाद सिद्धार्थ के सीने में अचानक दर्द उठा। परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आई है, हालांकि परिवार का कहना है कि झगड़े और तनाव के कारण ही उसकी जान गई है।

Related Articles

Back to top button