CG – अखिल भारतीय परिसंघ द्वारा समाजसेवी हाजी वसीम का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया…

अखिल भारतीय परिसंघ द्वारा समाजसेवी हाजी वसीम का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया
जगदलपुर। अखिल भारतीय परिसंघ के जिला अध्यक्ष सतीश वानखेड़े के नेतृत्व में समाजसेवी मुस्लिम कमेटी के संभागीय अध्यक्ष हाजी वसीम का जन्मदिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं समाजबंधुओं ने हाजी वसीम जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं तथा उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
कार्यक्रम में सतीश वानखेड़े ने हाजी वसीम के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज के हर वर्ग के लिए निरंतर सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हाजी वसीम जी ने भी सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाजसेवा को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय परिसंघ एवं समाजसेवी मुस्लिम कमेटी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



