CG – शिवनाथ नदी में बने पुल की हालात ख़राब गड्ढे अनहोनी कों दे रही बुलावा जोंधरा सरपंच समर्थकों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट सौंपा ज्ञापन पढ़े पूरी ख़बर
जोंधरा//मस्तूरी विधानसभा के अंतिम छोर के गाँव जोंधरा के सरपंच समारु केंवट अपने समर्थकों विकास तिवारी टीकाराम प्रजापति सुखाऊ राम प्रजापति जीवन लाल पटेल के साथ बीते दिनों बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से उनके कार्यालय मिलने लिखित आवेदन लेकर पहुंचे जहाँ उन्होंने लिखित पत्र में ग्रामीणों क्षेत्र वासियों की बड़ी समस्या कों लेकर लिखा है कि जयरामनगर से लवन सड़क मार्ग में बिलासपुर-बलौदा बाजार जिले को जोड़ने वाली शिवनाथ नदी मुख्य पुल जो कि ग्राम जोंधरा वि. खं-मस्तुरी जिला बिलासपुर में निर्मित है जो कि कुछ प्रति वर्षो से बरसात के दिनों में क्षतिग्रस्त हो जाती है जिसका प्रत्तेक वर्ष मरम्मत किया जाता है,चुकि इस वर्ष भी पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है पुल पर गढ्ढे व लोहे के सरिथा बाहर निकली हुई है देखने से किसी अप्रिय घटना ना हो इसकी डर बनी रहती है। जिससे प्रति रोज दुर्घटना व जनधन की हानि हो रही है। आम जन के लिए ये काफी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। अत आपसे विनम्र निवेदन है कि जनहित को सर्वोपरि रखते हुए उक्त पुल का निरिक्षण करवाकर यथाशिघ्र मरम्मत करवाने की कृपा करें । इसके लिए हम सभी क्षेत्रवासी आपके आभारी रहेँगे। बताते चलें की यह मुख्य मार्ग मस्तूरी क्षेत्र के इस एरिया कों छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से जोड़ने का एक मात्र रास्ता है और रोजाना हजारों लोंग इसी खस्ता हाल पुल से होकर गुजर रहें है अब देखना होगा कब तक इसपर जिलाधीश संज्ञान लेकर निरीक्षण करा गड्ढों कों भरवाने आदेश जारी करते है।




