CG- शराबी शिक्षक का कारनामा, सरस्वती पूजन के दिन नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा, फिर जो किया…..

सरगुजा। बसंत पंचमी सरस्वती पूजन के दिन सरकारी स्कूल का टीचर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया। मामला सरगुजा जिले के गुमगरा के जूनापारा प्राइमरी स्कूल का है। जहां एक शिक्षक बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा में नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। शराब के नशे में शिक्षक ने हाथ जोड़कर कहा- वह आज सरस्वती पूजा में आया था। सब पूजा-पाठ में लगे हैं, उसने भी पूजा में नारियल चढ़ा दिया।
एक ग्रामीण पूछता है कि क्या-क्या पीए हो तो जवाब में टीचर कहता है- कुछ नहीं। मध्यान्ह भोजन में दाल-भात खाएं हैं। शराब के नशे में धुत शिक्षक स्कूल पहुंचा और बहकी-बहकी बातें करने लगा। टीचर की हरकतों से परेशान लोगों ने ग्राम सभा बुलाई और उसे हटाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। लखनपुर बीईओ ने शराबी शिक्षक को निलंबित करने की सिफारिश कर रिपोर्ट डीईओ सरगुजा को भेज दी है।
गुमगरा के जूनापारा प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक बुद्धेश्वर दास आदतन शराबी है। बसंत पंचमी के दिन स्कूल में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया था। पूजा में शामिल होने स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने शिक्षक को नशे की हालत में देखकर नाराज हो गए। इसकी शिकायत सरपंच से की। टीचर को यही नहीं पता था कि वह किस गांव के स्कूल में पदस्थ है। तभी तो वीडियो बनाने वाले ग्रामीण से कहा कि वे मैनपाट के पहाड़गांव में पोस्टेड हैं। बाद में बताया कि गुमगरा खुर्द में पदस्थ हैं। टीचर ने कहा कि आज सरस्वती पूजा है तो हमने भगवान को दूसरा प्रसाद चढ़ा दिया है।



