छत्तीसगढ़

CG- भिलाई में हुआ ब्लैकआउट,सायरन बजते ही थम गया शहर, घर-दुकान, गाड़ियों की लाइट हुई बंद…..

भिलाई।”पाकिस्तान से तनाव के बीच आज (7 मई) को देश के 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की प्रैक्टिस हो रही है। मॉकड्रिल में छत्तीसगढ़ का दुर्ग-भिलाई शहर भी शामिल है। भिलाई स्टील प्लांट को देखते हुए दुर्ग को अलर्ट पर रखा गया है।”

“शाम 4 बजे से मॉकड्रिल की शुरुआत हुई। करीब डेढ़ घंटे की प्रैक्टिस के बाद मॉकड्रिल का फर्स्ट फेज खत्म हुआ। दूसरे फेज में ब्लैकआउट का रिहर्सल किया गया।”

“लगभग 7.30 बजे से 7.42 बजे तक ब्लैकआउट, ये ब्लैकआउट सिर्फ भिलाई सेक्टर और प्लांट क्षेत्र में हुआ। सायरन बजते के साथ मॉकड्रिल का दूसरा फेस शुरू।”
“पहले फेस में SDRF ने आग लगने पर एक्शन और घायल जवानों को कैसे ले जाया गया यह बताया गया। साथ ही सिविल डिफेंस का अभ्यास कराया गया। वहीं सूर्या मॉल में ब्लैकआउट किया गया।”

इस दौरान मौके का जायजा लेने दुर्ग कलेक्टर दुर्ग, कमिश्नर, आईजी, और एसपी पहुंचे। मौके पर अग्निशमन, एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात है।

इस दौरान सिविल डिफेंस बलों को मॉकड्रिल करने और नागरिकों को किसी भी हमले से सुरक्षा के उपायों की ट्रेनिंग दी जा रही है। एयर रेड वार्निंग सायरनों का संचालन, आम नागरिकों, छात्रों आदि को किसी शत्रुतापूर्ण हमले की स्थिति में स्वयं की रक्षा के नागरिक सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जा जा रहा,

भिलाई के सेक्टर-1 और सेक्टर-9 क्षेत्र में शाम 7:30 बजे से 7:45 बजे तक ब्लैकआउट किया गया। दुर्ग जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार इस अवधि में चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जनरेटर, इन्वर्टर, इमरजेंसी लाइट या मोबाइल टॉर्च जैसे उपकरणों के उपयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सड़कों पर चल रहे वाहनों को भी रोककर उनकी सभी लाइटें बंद की गई

Related Articles

Back to top button