छत्तीसगढ़

CG – ग्राम बुढ़ीखार में श्री अखंड नवधा रामायण का शानदार समापन पढ़े पूरी ख़बर

मल्हार//ऐतिहासिक देव नगरीय मल्हार के निकट बौद्ध स्थल ग्राम बुढ़ीखार में 22/10/2025 को शुभारंभ अखंड नवधा रामायण का शानदार समापन हुआ देवउठनी एकादशी/25वें छत्तीसगढ स्थापना दिवस रजत जयंती के पावन अवसर पर 01/11/2025 को सम्पन्न हुआ। समापन के पूर्व संध्या पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार के प्राचार्य काशीराम रजक के नेतृत्व पर स्कूल के सदस्यों ने आकर्षक प्रस्तुति देकर उपस्थित रामायण प्रेमियों रामरस श्रवण कराकर मुग्ध किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर हम रामायण के पात्रों के अनुरूप गुण-दोष के आधार पर सद्गुण के अनुसार आचरण करें तो सच्चे रुप से रामायण आयोजन की सार्थकता पूर्ण हो सकती है। नौ दिवस के पूर्व से समस्त ग्रामवासी एवं बुढ़ीखार के सरपंच डाॅ.दीपक लहरे ,उपसरपंच सहित पंचगण बुढ़ीखार को राममय बनाने हेतु समर्पित भाव से लगे रहे। ग्राम बुढ़ीखार में रामरस वर्षा हेतु आसपास/दूरदराज के सैकड़ों रामायण गायन मंडलियों रामगुण रसपान कराया। कार्यक्रम का संचालन शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार के प्रधानपाठक बीरबल प्रसाद थवाईत एवं मध्य नगरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार के प्राचार्य प्रदीप कुमार वैष्णव ने किया।

Related Articles

Back to top button