CG रफ्तार का कहर :अनियंत्रित कार की ठोकर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत…मां बेटी हुए घायल शोक कार्यक्रम से लौट रहे थे दुगली के पास हुए दुर्घटना का शिकार…कार चालक मौके पर से हुए फरार…

छत्तीसगढ़ के धमतरी नगरी मुख्य मार्ग दुगली के पास आज सुबह सुबह धमतरी की ओर से जा रही कार क्रमांक CG19BQ 4698 के चालक ने नगरी की ओर से आ रहे बाईक चालक CG 07AQ 4117 को ओवर टेक के चलते ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही बाईक चालक टेमरी जामगांव निवासी भुनेश्वर साहू उम्र 30 वर्ष की मौत हो गई वहीं बाईक चालक के साथ में रहे उनकी सास गीताबाई साहू उम्र लगभग 45 वर्ष पति भानूराम साहू और सीमा साहू 16 वर्ष पिता भानुराम साहू को घायल अवस्था में दुगली हास्पीटल से प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर किया गया है जहां उपचार चल रहा है। घटना का जैसे ही दुगली थाना को सुचना मिली तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को ग्रामिणों की सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए दुगली अस्पताल तक पहुंचाए। फिर हाल दुगली पुलिस कार्यवाही कर रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र राज ध्रुव,यशवन्त यादव,अमीत सेन साथ ही राहगीरों ने 108 एवं दुगली थाना को सुचना देकर सहयोग प्रदान किया वहीं 108 समय पर नहीं पहुंचने पर नगरी की ओर से आ रहे नगरी निवासी कमलेश कुमार साहू ने मानवता का परिचय देते हुए घायल मां बेटी को दुगली अस्पताल पहुंचाया…
धमतरी नगरी राज मार्ग होने से भारी भरकम वाहनों का कतार सुबह से शाम में लगी रहती है।यह मार्ग जिला सहीत राजधानी को जोड़ती है उड़ीसा प्रांत से जुड़े होने की वजह से बड़ी बड़ी मालवाहक गुजरते हैं आए दिन आम जनता दुर्घटना का शिकार होते हैं। वहीं मार्ग से ब्रेकर हटा दिया है जिस वजह से ज्यादातर दुर्घटना होते रहते हैं।
क्षेत्र में दुर्घटना से शिकार घायलों को अगर 108 की जरूरत होती है तो ब्लाक मुख्यालय पर निर्भर होना पड़ता है दुगली से जिला मुख्यालय 47 किमी है तो ब्लाक मुख्यालय 18 किमी 108 पहुंचने में घंटो लग जाते हैं..
गंभीर अवस्था वाले घायलों का समय पर उपचार नहीं होने से जान से हाथ धोना पड़ता है..ग्रामीणों की मांग है दुगली स्वास्थ्य केंद्र में 108 की व्यवस्था हो ताकि क्षेत्र को सुविधा समय पर मिल सके।



