CG -हैवान बना पति : पत्नी को लाठी-डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, 10 माह की बच्ची को लेकर हुआ फरार…..
कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक बेरहम पति ने अपनी पत्नी को लाठी-डंडे पीटकर उसकी हत्या दी। इसके बाद वह फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
मृतका का नाम 42 वर्षीय समुद्री बाई था। वह ग्राम सलका के धनवार मोहल्ला की रहने वाली थी। किसी बात को लेकर पति – पत्नी के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि, मैकू धनवार अपनी पत्नी समुद्री बाई पर लाठी-डंडे से वारकर हत्या कर दिया।
हत्या के बाद आरोपी मैकू गोद ली हुई 10 माह की बच्ची को लेकर फरार हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा के लिये भेजा दिया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।