CG – राजधानी में दिनदहाड़े उठाईगिरी : कार से 10 लाख कैश और लैपटॉप लेकर फरार हुए बदमाश, ऐसे दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस…..

रायपुर। राजधानी रायपुर में गुंडे बदमाश बेखौफ हो गए है। शातिर चोरों ने कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये नकद सहित लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान पार कर दिया। घटना गंज थाना क्षेत्र के तेलीबांधा इलाके की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, स्वर्णभूमि विधानसभा रोड निवासी व्यवसायी प्रवेश अग्रवाल ने गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी की शाम करीब 4 बजे वे अपनी कार क्रमांक CG-04-PE-9909 से रायपुर कोर्ट गए थे। उनके साथ जीजा प्रखर जिंदल भी थे। कोर्ट और अन्य जगहों पर काम निपटाने के बाद शाम करीब 5.45 बजे वे तेलीबांधा स्थित अपोलो डायग्नोस्टिक क्लिनिक पहुंचे और कार को क्लिनिक के सामने सड़क किनारे खड़ा कर अंदर चले गए। करीब 6.20 बजे जब वे बाहर लौटे तो देखा कि कार के ड्राइवर साइड का पिछला कांच टूटा हुआ है। जांच करने पर पीछे सीट में रखा लैपटॉप बैग और काले रंग का स्लिंग बैग गायब मिला।
पीड़ित के अनुसार चोरी हुए बैग में 500 रुपये के नोटों में कुल 10 लाख रुपये नकद, एक पुराना लेकिन कीमती एप्पल लैपटॉप (कीमत लगभग 1 लाख रुपये), सैमसंग कंपनी का टैब (कीमत करीब 25 हजार रुपये), सेंडिस्क कंपनी की एक्सटर्नल हार्ड डिस्क (करीब 20 हजार रुपये) और स्लिंग बैग में रखे पांच डेबिट व क्रेडिट कार्ड थे। घटना के बाद पीड़ित ने क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में 4 से 5 संदिग्ध युवक कार के आसपास घूमते नजर आए। इनमें से एक युवक नीली शर्ट पहने हुए कार का कांच तोड़ते और बैग उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही गंज पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5) और 305(सी) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।



