रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। वे रायपुर पुलिस को खुला चैलेंज दे रहे हैं। इसी बीच बदमाशों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें बदमाश गोगांव इलाके में सड़क पर खड़े होकर तलवार से केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इतना ही नहीं दोस्त के कंधे पर बैठकर जमकर हथियार भी लहरा रहे हैं। बदमाशों में जन्मदिन पर हथियार से केक काटने का भूत सवार हो गया है। आए दिन बदमाश खुलेआम सड़कों पर हथियार से केक काट रहे हैं। देर रात हुए इस मस्ती और हो-हल्ला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।रायपुर पुलिस ने इन्हें गिरफ़्तार कर लिया है