अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, एक व्यक्ति पकड़ाया।
पिकअप वाहन, मोटरसाइकिल और तस्करी में इस्तेमाल उपकरण जब्त ।
वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही जारी।
सरगुजा/उदयपुरः वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 नग साल चिरान से लदा एक पिकअप वाहन पकड़ा। जब्त लकड़ी की बाजार में कीमत लगभग ₹2 लाख आंकी गई है। घटना के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जबकि अन्य तीन आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात 1 बजे वन परिक्षेत्र उदयपुर के ग्राम घाटबर्रा के केर्रीपारा से पिकअप वाहन में अवैध साल चिरान ले जाने की सूचना मिली थी। तारा और उदयपुर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सूरजपुर रोड पर ग्राम देवटिकरा में सुबह 4 बजे पिकअप वाहन (क्रमांक यूपी 64 बीटी 1179) को रोकने में सफलता पाई।
वाहन को पकड़ने के बाद, पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर केर्रीपारा में रामेश्वर लकड़ा के घर पर छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान एक मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 15 ईडी 7370), तीन आरा, दो बसुला, और दो नग सिल्ली बरामद किए गए। सभी सामग्री को वन चौकी लाकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
अन्य आरोपी भी रडार परः
वन विभाग के अनुसार, तस्करी में शामिल अन्य सात संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
कार्यवाही में शामिल अधिकारीः
इस संयुक्त अभियान में उदयपुर पुलिस की टीम थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में सक्रिय रही। तारा पुलिस से प्रधान आरक्षक जगमंडल लकड़ा, आरक्षक अमर सिंह और देवनीश की अहम भूमिका रही। वन विभाग की ओर से वनपाल चन्द्रभान सिंह, गिरीष बहादूर सिंह, अशोक प्रताप सिंह, परमेश्वर सिंह, अंशु माला, वनरक्षक दिनेश तिवारी भरत सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, सहिस कपूर, ऋषि रवि, नन्दकुमार, संतोष पैकरा, विष्णु सिंह सक्रिय रहे ।
वन विभाग और पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को अवैध लकड़ी तस्करी पर एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।