CG – प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता और भाजपा सरकार के विरुद्ध 25 नवंबर को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का आंदोलन पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन की तैयारी पढ़े पूरी ख़बर
मुंगेली/छत्तीसगढ़
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा मुंगेली जिले में शासन और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ 25 नवंबर 2025 को जिला मुख्यालय पर पुतला दहन एवं बड़ा आंदोलन आयोजित किया जाएगा।
आंदोलन में पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, दिग्गज नेता, कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरु केवल प्रकाश साहिब ने पत्र जारी कर बताया समाधान के लिए प्रशासन को कई बार ज्ञापन और मांग पत्र दिए गए। बावजूद इसके 7 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, और 29 अक्टूबर और 4 नवंबर को हुई बैठकों व सूचना के बाद भी प्रशासन की ओर से उदासीनता बनी रही।
पत्र में स्पष्ट उल्लेख है कि समस्याओं की अनदेखी और समाधान न होने के कारण आम आवास, बिजली, पानी और आधारभूत सुविधाओं के लिए कई बार प्रशासन से पत्राचार व मांग रखने के बावजूद कार्य नहीं हो सके साथ ही सरकार लगातार भाजपा सरकार और प्रशासन ने आम जनता की अनदेखी की है जिसके वजह से पार्टी ने बड़ा निर्णय लिया है.
पार्टी ने बताया कि आगामी 25 नवम्बर को पूरे जिले के कार्यकर्ता, ग्रामीण, पीड़ित जनता जिला मुख्यालय में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला पदाधिकारी और स्थानीय नेता शामिल रहेंगे।




