तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा क्षेत्र से आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां ग्राम कोहका हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला नेवरा थाना क्षेत्र का हैं
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम 30 वर्षीय ऊषा कहरा पति प्रमोद कहरा है। ऊषा कहरा की शादी को लगभग एक साल हुआ है। वह पथरी की बीमारी से पीड़ित थी। ऊषा कहरा का पति प्रमोद कहरा एक प्लांट में काम करता है। वह रोज की तरह ही मंगलवार को भी काम करने के लिए प्लांट चला गया था। प्रमोद की मां सुबह मंदिर चली गई थी।
वहीं जब वह घर वापस आई तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। तो आवाज दी बहू-बहू करके लेकिन सुनी नहीं इसके बाद वह खिड़की से अन्दर देखी तो ऊषा कहरा रूम के पंखा से कपड़ा बांध कर फांसी पर लटकी हुई थी। इसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उताराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया किए मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।






